मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की आगामी फिल्म ‘इंदु सरकार’ 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म का नया गाना ‘चढ़ता सूरज’ रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ये गीत पुरानी कव्वाली को नए रूप में पेश किया गया है जिसे सालों पहले अजीज नजान ने गाया था.
भंडारकर की यह फिल्म 1975 में लगे आपातकाल पर आधारित है. इसमें सुप्रिया विनोद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, तोता रॉय चौधरी, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म भारत में 1970 के दशक में लगे आपातकाल की पृष्ठभूमि में बनी है.
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल 21 महीनों तक चला था. इस दौरान नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकार ले लिए गए थे.
वैसे अभी हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें कुछ दमदार डायलॉग हैं जैसे की ‘अर्जुन के इरादे बदल सकते हैं लेकिन घायल द्रौपदी के नहीं’,और ‘इमरजेंसी में इमोशन नहीं चाबुक चलता है’,