जयपुर: फिल्म पदमावती के मामले में राज्य सरकार ने साफ तौर पर इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। साथ ही यह चेतावनी दी है कि कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सचिवालय में मीडिया से कहा कि विरोध करने का अधिकार सबको है कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है जो कार्रवाई हमको करनी थी हमने कर दी। कोटा के आकाश माल में फिल्म के विरोध में तोड़फोड़ करने पर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत अपना विरोध दर्ज करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस फिल्म को अभी तक सैंसर बोर्ड से अनुमति नहीं मिली है। सर्वोच्च न्यायालय विरोध करने वालों की याचिका खारिज कर चुका है। ऐसे में सरकार किस आधार पर यह फिल्म बैन करें।
8 comments