मुंबई: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का प्रमोशन इसके मेकर्स एक के बाद एक अनोखे अंदाज से करते जा रहे हैं. फिर चाहे बात ट्रेलर के बजाए इसके मिनी ट्रेल्स को लाना हो या इसके सांग लांच की. हर बार कुछ अलग देखने को मिल रहा हैं. ऐसे में अब इस फिल्म के तीसरे गाने ‘सफर’ को लांच कर दिया हैं. फिल्म के इस गाने को भी ‘जब हैरी मेट सेजल’ की टीम ने खास अंदाज में पेश किया है. इस गाने के वीडियो की शुरुवात में शाहरुख खान, इम्तियाज अली, प्रीतम और इरशाद कमिल एक साथ बैठ चर्चा कर रहें हैं ताकि एक गाना बनाया जा सके. जिसके लिए सभी मिलकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. तो वहीं इस गाने के दौरान शाहरुख और प्रीतम एक दूसरे को धक्का देते भी दिखाई देते है. फिर जाकर जैसे तैसे ये गाना तैयार होता हैं.
सबसे पहले आप भी देखिए फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का ये शानदार गीत.
फ़िल्म की कहानी एक पंजाबी गाइड हैरी ओर गुजराती लड़की सेजल के चारों ओर घूमती हुई नजर आएगी, जहां दोनों सजल की सगाई की अंगूठी की खोज में यात्रा कर रहे हैं, जो बदले में उनकी ही प्रेम कहानी का ज़रिया बन जाएगी.