मुंबई: फिल्म ‘जुड़वां 2’ के दूसरे गाने का टीजर रिलीज हो चुका है. इस गाने के बोल ‘सुनो गणपती बप्पा मोरया’ है. गाने में वरुण धवन टपोरी लुक में दिख रहे है. यह गाना गुरुवार दोपहर तक रिलीज हो जाएगा. गाने को अमित मिश्रा ने अपनी आवाज दी है. गाने को म्यूजिक साजिद-वाजिद ने दिया है.
गणेश महोत्सव जैसे शुभ अवसर पर रिलीज हो रहा गणपति बप्पा का यह गीत सही समय पर अपनी दस्तक दे रहा है. ‘जुड़वां 2’ में वरुण धवन को राजा और प्रेम के रूप में दिखेंगे. ये फिल्म 1997 में आई सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ की रीमेक है जिसे इस बार भी डेविड धवन की डायरेक्ट कर रहे हैं.
2 comments