मुंबई: बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ 22 दिसम्बर को रिलीज हो रही है. अब जब कि फिल्म रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी है, मेकर्स ने फिल्म का नया गाना टाइगर जिन्दा है रिलीज कर दिया गया है. ये गाना जबरदस्त एक्शन से भरपूर है. गाने को अपनी आवाज सुखविंदर सिंह ने दिया है वहीं रैप रफ़्तार ने किया है. गाने को संगीत विशाल-शेखर ने दिया है.
बता दें कि इससे पहले फिल्म के दो अन्य गाने भी रिलीज हो चुके हैं जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया है. ये फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है, ‘एक था टाइगर’ की कहानी भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के जासूस के ऊपर बनाई गई थी, जो जांच के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की जासूस के प्यार में पड़ जाता है.
‘टाइगर जिंदा है’की शूटिंग आस्ट्रिया और अबू धाबी के खूबसूरत जगहों पर हुई है. सलमान ने फिल्म के लिए अपनी बॉडी पर खूब काम किया है. फिल्म में कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं.
इस फिल्म के मार-धाड़ वाले दृश्यों का निर्देशन टॉम स्टुथर्स ने किया है, जिन्होंने ‘द डार्क नाइट’ और ‘इंसेप्शन’ जैसी फिल्मों में काम किया है.