मुंबई: अक्षय कुमार और भूमि पेड्नेकर की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का पहला गाना 2 दिन पहले रिलीज़ हुआ जिसमें दिखाया गया कि केशव (अक्षय कुमार), जाया (भूमि) नाम की लड़की के प्यार करने लगता है. वो आते जाते बस उसे निहारता रहता है. केशव अपने फ़ोन में जाया की तस्वीरें भी क्लिक करता है और उसका चोरी-चोरी विडियो भी निकालता है. दूसरी तरफ जाया, केशव को इग्नोर करती है. इस गाने को अपनी आवाज़ दी सोनू निगम ने. हंस मत पगली के बाद इसका फिमेल वर्शन गाना ‘हंस मत पगले’ रिलीज़ हुआ जिसमें केशव, जाया से नाराज़ नज़र आया. उसने उसका पीछा करना छोड़ दिया और वहीं दूसरी तरह जाया उसे अपना दिल दे बैठी. गाने को अपनी आवाज़ दी श्रेया घोषाल ने.
अब इन गानों का डुएट वर्शन सामने आया है. जिसमें केशव और जाया एक दूसरे की मोहब्बत में जकड़े दिखाई दे रहे हैं. दोनों का प्यार चरम सीमा पर पहुंच चूका है. दोनों चोरी चोरी एक दुसरे को मिलते हैं. अक्षय और भूमि इस डुएट गाने में एक दूसरे के साथ बेहद क्यूट लग रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री यक़ीनन फैन्स का दिल जीतेगी. इस गाने को अपनी आवाज़ दी है सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने.