मुंबई: अक्षय कुमार की मोस्ट अवैटेड फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया. इस ट्रेलर में लोगों को अक्षय कुमार का एक अलग ही रूप दिखाई दिया. जैसा कि सभी जानते हैं यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के भारत स्वच्छता अभियान पर बनाई गई है. पीएम मोदी के स्वच्छता सन्देश को इस फिल्म के ट्रेलर में बेहद अच्छे ढंग से दिखाया गया है.
फिल्म के ट्रेलर को अच्छा प्रतिसाद मिलने के बाद अब इसका पहला गाना रिलीज़ किया गया है. इस गाने का टाइटल हैं ‘हंस मत पगली’, जिसे सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ से सजाया है. इस वीडियो में अक्षय और भूमि के बीच की केमिस्ट्री दिखाई गई है. गाने के लिरिक्स सिद्धार्थ और गरिमा ने लिखे हैं, वहीं यह गाना आपको 90 के दशक की याद दिलाता है.