मुंबई: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ 11 अगस्त को रिलीज़ होगी. फिल्म को डायरेक्ट किया है नारायण सिंह ने. फिल्म का ट्रेलर लोगों ने खूब पसंद किया जिसमें दिखाया गया है कि कैसे घर में टॉयलेट ना होने की वजह से अक्षय की फ़िल्मी पत्नी भूमि पेड्नेकर घर छोड़ कर चले जाती है. अपनी बीवी को वापस लाने के लिए अक्षय घर में टॉयलेट बनाने की ठान लेते हैं. फिल्म के ट्रेलर के बाद फिल्म का पहला गाना ‘हंस मत पगली’ भी रिलीज़ हुआ जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. गाने में अक्षय भूमि का पीछा करते नज़र आते हैं. वो आते जाते बस भूमि को निहारते रहते हैं और अपने मोबाइल में उनकी तस्वीर और विडियो भी लेते हैं. पूरे गाने में भूमि अक्षय को इग्नोर करती नज़र आती है. अब फिल्म का दूसरा गाना ‘हंस मत पगले’ रिलीज़ हो चुका है जिसमें भूमि, अक्षय की दीवानी बनी घुमती नज़र आ रहीं हैं.
फिल्म का दूसरा गाना पहले गाने की तरह ही है लेकिन इस बार अक्षय भूमि को इग्नोर कर रहे हैं और भूमि अपने इस आशिक को याद करती दिखाई दे रहीं हैं. भूमि भी अक्षय की तरह उनकी तस्वीर खींचते और वीडियो रिकॉर्ड करते नज़र आ रहीं हैं. इस खूबसूरत गाने को अपनी आवाज़ दी है श्रेया घोषाल ने.