मुंबई: फिल्म ‘देव डी’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड जीतने वाली माही गिल का कहना है कि सुपरहिट फिल्म दबंग ने उनके लिये बैकफायर का काम किया था। उन्होंने स्वीकार किया कि अब वह वैसी ऐक्ट्रेस नहीं रहीं जैसी पहली फिल्म साइन किए जाने के वक्त थीं। माही गिल ने सुपरहिट फिल्म दबंग में काम किया है।
माही गिल ने कहा कि फिल्म ब्लॉकबस्टर रही लेकिन मेरे लिए यह बैकफायर का काम किया। वे डायरेक्टर्स जो मुझे लीड रोल्स के लिए कास्ट कर रहे थे, उन्होंने कहा कि मैंने फिल्म में छोटा सा रोल करके गलती की है।
एक डायरेक्टर ने तो मुझे इसलिए फिल्म से बाहर कर दिया क्योंकि दबंग के बाद मैं हिरोइन मटीरियल नहीं थी। यह तब हुआ जब मैं वापस अपने पैरों पर खड़ी हो रही थी। बाद में अरबाज दबंग 2 के लिए भी मेरे पास आए। चूंकि डैमेज पहले ही हो चुका था तो मैं तैयार हो गई। हालांकि, तीसरे पार्ट के लिए उन्होंने मुझे अब तक अप्रोच नहीं किया है।
माही गिल ने कहा कि साहब बीवी और गैंगस्टर ने काफी मदद की। इसमें माही ने जिमी शेरगिल की पत्नी का रोल निभाया और इसके दूसरे पार्टी में भी वह पॉलिटिशन के किरदार में नजर आईं। हाल ही में उन्होंने इसके तीसरे पार्ट की शूटिंग पूरी की है।
उन्होंने बताया कि जब तीसरे पार्ट के लिए निर्माता राहुल मित्रा ने उन्हें अप्रोच किया तो बैक प्रॉब्लम की वजह से वह बेड रेस्ट पर थीं और अगले महीने में वह बीकानेर में शूट कर रही थीं। इस बार मेरा किरदार ज्यादा क्रेजी, मोहक और जोड़-तोड़ वाला होगा। संजय दत्त के साथ ठुमका वाला डांस ट्रैक के अलावा जिमी के साथ मेरे लवमेकिंग सीक्वंस भी हैं।
2016 में माही ने पंजाबी फिल्म ‘आतिशबाजी इश्क’ को प्रड्यूस किया। फिल्म को आलोचकों ने पसंद किया लेकिन यह उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी। फिल्म के लीड ऐक्टर रविंदर ने पंजाब में एडिशन में फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड जीता।