मुंबई: अभिनेता संजय दत्त अपनी फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग पूरी करने के बाद भावुक हो गए। इस फिल्म से वह वापसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शूटिंग करने का अनुभव शानदार रहा। संजय ने एक बयान में कहा,”पहले दिन से ही काम करने का अनुभव शानदार रहा। यह मेरे लिए भावनात्मक दिन है, क्योंकि हम बेहतरीन सफर का अंत कर रहे हैं। मैं अब जल्द ही फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
‘भूमि’ प्रतिशोध पर आधारित एक भावनात्मक फिल्म है। इसमें बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाया गया है। संजय ने आगरा और चंबल में भी फिल्म की शूटिंग की है। फिल्म के निर्माताओं भूषण कुमार और संदीप सिंह ने कहा कि फिल्म को लेकर जिस तरह से सब कुछ सही हो रहा है, उससे वे बेहद खुश हैं।
संदीप ने कहा कि संजय काफी ऊर्जावान हैं। वह पहले दिन से ही बिना थके काम करते रहे, फिल्म की शूटिंग के दौरान पेश आईं समस्याओं को परे रख वह शूटिंग करते रहे। वह पूरी टीम के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
भूषण कुमार ने संजय को काम के प्रति समर्पित बताया। उमंग कुमार ने भी संजय की तारीफ की।
पुणे की यरवदा जेल से रिहा होने के बाद इस फिल्म को संजय की वापसी के तौर पर देखा जा रहा है। उनकी पिछली फिल्म ‘पीके’ (2014) थी, जिसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में थे। फिल्म ‘भूमि’ 22 सितंबर को रिलीज होगी।