आर. जे. पलासियोस के 2012 के उपन्यास पर आधारित फिल्म ‘वंडर’ पीवीआर पिक्चर्स के माध्यम से भारत में 1 दिसंबर को रिलीज होगी. ‘वंडर’ में जूलिया रॉबर्ट्स, ओवेन विल्सन और जैकब ट्रेम्बले नजर आएंगे. इस फिल्म में एक 10 साल के बच्चे (ट्रेम्बले) की कहानी दिखाई गई है जो चेहरे की विकृतियों के साथ पैदा हुआ है. इस फिल्म का निर्देशन अमेरिका के उपन्यासकार, पटकथा लेखक और फिल्म निर्देशक स्टीफन चबोस्की ने किया है.
जूलिया रॉबर्ट्स ने एक बयान में कहा, “मैंने अपने बच्चों के साथ यह किताब पढ़ी. मुझे और मेरे बच्चों को यह किताब बहुत पसंद आई. मैं इस किताब को बंद करके नहीं रख सकी. इसमें बहुत अच्छे तरीके से बताया गया है कि लोगों को दूसरे व्यक्तियों के साथ कैसे पेश आना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “इस किताब ने मुझे हर दिन अच्छे पलों को खोजने और लोगों से अच्छे से पेश आने के बारे में याद दिलाया. मैंने निमार्ताओं से अनुरोध किया की मुझे यह फिल्म करने दें. मैं इस फिल्म में मां का किरदार निभाना चाहती थी.”
ट्रेम्बले ने कहा कि उन्होंने अपने रोल की तैयारी के दौरान अपने माता-पिता के साथ चेहरे की विकृतियों के बारे में ऑनलाइन पढ़ा.