मुंबई: करीना कपूर और सैफ अली खान का लाड़ला तैमुर यक़ीनन स्टारकिड्स में सबसे क्यूट है. तैमुर अक्सर ख़बरों में छाए रहते हैं. उनके जन्म से लेकर अब तक मीडिया की नज़रें उनका पीछा करती रहती हैं. करीना कपूर ने तो खुद भी कह दिया है कि उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि मीडिया वाले तैमुर की तस्वीरें खींचते हैं क्योंकि उनका बेटा है ही इतना प्यारा. तैमुर अब एक बार फिर ख़बरों में छा गए हैं. ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक तैमुर जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं.
करीना कपूर खान अपनी कम बैक फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की तैयारियों में जुटी हुई हैं. वो फिल्म के लिए जिम में खूब पसीना बहा रहीं हैं. इस फिल्म के लिए यूं तो फैन्स वैसे ही उत्साहित है लेकिन जो ताज़ा खबर आई है उसे जानकार तो लोग फिल्म के लिए बताब हो उठेंगे. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में करीना कपूर के साथ तैमुर भी नज़र आएंगे.
तैमुर के लिए ख़ास सीन तैयार किया जायेगा और इसके लिए फिल्म के स्क्रिप्ट में भी बदलाव किये गए हैं. फिल्म में भी करीना को प्रेग्नेंट दिखाया जायेगा और तैमुर उनके बेटे का रोल निभाएंगे.