बुधवार को तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की वजह से फीफा ने पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (पीएफएफ) पर बैन लगा दिया। बयान जारी करते हुए फीफा ने कहा, ” ब्यूरो ने इस तथ्य के परिणाम के आधार पर यह फैसला लिया है कि पीएफएफ के कार्यालय और अकाउंट अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासन के नियंत्रण में रहेंगे। इससे तो यह साबित होता है कि पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन अपने मामलों को व्यक्तिगत रूप से संभालने के काबिल नहीं है और यह नियमों का उल्लंघन है।”
FIFA has decided to suspend the Pakistan Football Federation (PFF) with immediate
effect https://t.co/IjlxBUsSjv— FIFA Media (@fifamedia) October 11, 2017
फीफा ने आगे कहा, “पीएफएफ पर से यह बैन अब तभी हटेगा, जब पाकिस्तान फुटबॉल संघ के कार्यालय और उसके खातों का नियंत्रण वापस पीएफएफ के पास नहीं आ जाता।”
आपको बता दें, इस प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान ने फीफा नियमों के अंर्तगत दिए लेख-13 के तहत फीफा के सदस्य के रूप में मिलने वाले सारे अधिकार खो दिए हैं। इस वजह से पीएफएफ के प्रतिनिधि और क्लब टीमें बैन हटने तक किसी भी प्रकार के इंटरनेशनल टूनार्मेंट में नहीं खेल पाएंगे।
इसके अलावा आर्टिकल -13 के अनुसार प्रतिबंध हटने तक फीफा के किसी भी सदस्य का पीएफएफ के साथ बातचीत नहीं होगी। साथ ही पीएफएफ को फीफा और एशिया फुटबाल परिसंघ की ओर से चलाए जा रहे विकासशील कार्यक्रमों और प्रशिक्षण का फायदा नहीं मिलेगा।