फीफा फुटबॉल की ताजा रैंकिंग में भारतीय महिला फुटबॉल टीम को 56वां स्थान मिला है। चार स्थानों की छलांग लगाते हुए महिला टीम 60वें नंबर से 56 वें पायदान पर आ गईं हैं। वहीं एशियाई फुटबॉल रैंकिंग की बात करें तो भारत अभी 13 वें नंबर पर काबिज हैं।
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी कुशल दास ने खुशी जताते हुए कहा, “महिला फुटबॉल को विकसित करने की हमारी जिम्मेदारी है। महिला फुटबॉल टीम को फीफा रैंकिंग में ऊपर आते देख मुझे बेहद खुशी हो रही है। मैं पूरी टीम को उनकी इस कामयाबी पर बधाई देता हूं। “
Indian Women's Team rise to 56 in @FIFAcom rankings #ShePowerhttps://t.co/G0fyV8CkBY pic.twitter.com/867elH9Xpt
— Indian Football Team (@IndianFootball) September 1, 2017
वहीं महिला टीम के कोच मेमॉल रॉकी ने मीडिया से कहा, ” हमलोगों ने अभी तक काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं जहां हमें कई मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। फीफा रैंकिंग में ऊपर आना यह महिला टीम की कड़ी मेहनत को दर्शाता है। नए खिलाड़ियों को टीम में जगह देना और उनके बीच प्रतिस्पर्धा कराना ही टीम को आगे लेकर आया है। मुझे खुशी हो रही है कि टीम सही दिशा में जा रही है।”
बता दें, पिछले महीने महिला टीम ने मलेशिया के खिलाफ एक दोस्ताना मैच में शानदार प्रर्दशन किया था। स्टार खिलाड़ी प्यारी जाका के दो गोल की बदौलत भारतीय टीम मलेशिया को 2-0 से हराने में कामयाब रही थी। अब फीफा की नई रैंकिंग 15 दिसंबर 2017 को जारी होगी।