बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोनी ‘प्रीमियर फुटसाल’ की टीम केरल कोबराज की सह मालकिन बन गई हैं। इस बात की पुष्टि प्रीमियर फुटसाल के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश राज ने की है। सह मालकिन होने के साथ-साथ सनी लियोनी केरल कोबराज की ब्रांड एबेंसडर भी हैं। प्रीमियर फुटसाल का दूसरा सीजन 15 सितंबर से मुंबई में शुरू होगा, जहां 17 सितंबर तक वर्ली के एनएससीआई में खेला जाएगा। इसके बाद टूर्नामेंट बेंगलुरु की ओर रुख करेगा, जहां कोरामंगला इंडोर स्टेडियम में 19 से 24 सितंबर तक दूसरे राउंड के मैच खेले जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, 26 सितंबर से एक अक्टूबर तक सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले दुबई में आयोजित होंगे।
आपको बता दें, फुटसाल के पहले सीजन में पांच टीमों ने हिस्सा लिया था। इन टीमों में लुईस फिगो, रेयान गिग्स, पॉल स्कोल्स, हरनेन क्रेसपो, माइकल सालगाडो, फाल्काओ और रोनाल्डिनाहो जैसे फुटबॉल के कई दिग्गज खिलाड़ी नजर आए थे। मीडिया से बात करते हुए सनी ने कहा, “इस बात में कोई शक नहीं कि फुटबॉल केरल के पसंदीदा खेलों में से एक हैं। प्रीमियर फुटसाल का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। यकीनन, इस टूर्नामेंट ने कम समय में कई लोगों को आकर्षित किया है। युवा खिलाड़ियों के लिए प्रीमियर फुटसाल एक अच्छा प्लेटफॉर्म है, जहां वे दिग्गज फुटबॉलरों से काफी कुछ सीख सकते हैं। लुईस फिगो और फाल्काओ के साथ काम करने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं। केरला कोबराज की सह मालकिन बनकर खुश हूं।”
वहीं, मीडिया से मुखातिब होते हुए दिनेश राज ने कहा, “मैं सनी लियोनी का प्रीमियर फुटसाल में स्वागत करता हूं। सनी लियोनी को केरल कोबराज की सह मालकिन और ब्रांड एबेंसडर घोषित करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। राणा दग्गुबत्ती, आर्या और सनी लियोनी जैसे बड़े सितारों का सपोर्ट मिलना टूर्नामेंट के लिए अच्छा संकेत है। उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में प्रीमियर फुटसाल नई ऊंचाइयों को छुएगी।”