मुंबई फुटबॉल एरीना में भारत और सेंट किट्स एंड नेविस के बीच खेला गया आखिरी मुकाबला 1-1 के साथ बराबरी पर छूटा। लेकिन ड्रॉ के बावजूद भारतीय टीम हीरो नेशन ट्राई सीरीज का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं सेंट किट्स एंड नेविस टीम दो ड्रॉ के साथ टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर रही जबकि आखिरी पायदान पर मॉरीशस टीम रही।
भारत के स्टार विंगर जैकीचंद ने बेहतरीन खेल दिखाया और भारत के लिए एकमात्र गोल दागा। शुरुआती मिनटों से ही भारतीय खिलाड़ियों ने अटैकिंग रणनीति अपनाया। मैच के दूसरे मिनट में ही जैकी ने एक क्रॉस शॉट मारा लेकिन बलवंत इस मौके का फायदा उठा नहीं पाए। इसके बाद 38वें मिनट में रॉलिन बोगेर्स एक लॉन्ग शॉट को शानदार हेडर मार जैकी ने टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। यह जैकी का भारत के लिए दूसरा गोल था, इससे पहले उन्होंने पोर्टो रिको के खिलाफ पहला गोल दागा था।
Jackichand Singh opened the scoring for @IndianFootball team last night, and was dangerous with his bag of tricks.#BackTheBlue pic.twitter.com/3JCMaP0eUQ
— Indian Super League (@IndSuperLeague) August 25, 2017
47वें मिनट में कोच कोंस्टेंटाइन ने पहले मैच के हीरो रहे रॉबिन सिंह को सबस्टीट्यूट के तौर पर मैदान में उतारा। दूसरे हाफ में विपक्षी टीम ने शानदार मुकाबला किया और भारतीय टीम को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया। 71 वें मिनट में विपक्षी टीम के अमोरी ग्वाने के एक हेडर को गोलकीपर सुब्रत पॉल रोक नहीं पाए। इस तरह से दोनों टीम का स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। इसके बाद 80वें मिनट में स्टीफन ने अनिरुद्ध थापा को पहली बार नीली जर्सी पहनने का मौका दिया। बतौर सब्स्टीट्यूट अनिरुद्ध देश के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले 517वें खिलाड़ी बने। इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में रॉबिन सिंह ने एक लंबा किक मारा लेकिन विरोधी गोलकीपर उसको रोकने में कामयाब रहे। गौरतलब है कि कोच कोंस्टेंटाइन ने पिछले मैच में भी पांच खिलाड़ियों को इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका दिया था।