हॉकी इंडिया की अनुशासन समिति ने भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश पर 15 दिन का प्रतिबंध लगा दिया है। श्रीजेश पर ये प्रतिबंध पिछले साल मुंबई में हुए एक सेलिब्रिटी चैरिटी फुटबॉल मैच खेलने की वजह से लगाया गया है। हालांकि श्रीजेश उस दौरान राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं थे और उस समय वह घुटने की गंभीर चोट के लिए रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे। ये चोट उन्हें मई में सुल्तान अज़लान शाह टूर्नामेंट 2017 में लगी थी।
हॉकी इंडिया ने गुरूवार को एक बयान में कहा, “श्रीजेश ने उसकी अनुमति के बिना मुंबई में एक सेलिब्रिटी चैरिटी फुटबॉल मैच में हिस्सा लिया था जो हॉकी इंडिया के खिलाड़यों के लिए आचार संहिता का उल्लंघन था। इसलिए उन पर 15 दिन का प्रतिबंध लगाया गया है जो पांच जनवरी 2018 को समाप्त हो रहा है। इसके साथ ही उन्हें 12 महीने के प्रोबेशन पर भी रखा गया है जिसमें उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह हॉकी इंडिया की आचार संहिता का पूरी तरह पालन करें।” हाकी इंडिया के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, “उन्हें 22 दिसंबर को अनुशासन समिति की सुनवाई में बुलाया गया जहां उन्हें हाकी इंडिया आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन का दोषी पाया गया।”
बता दें कि पिछले साल 15 अक्टूबर को श्रीजेश ने हॉकी इंडिया की बिना इजाजत के मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित सेलिब्रिटी चैरिटी फुलबॉल मैच में हिस्सा लिया था। यह मुकाबला कोहली की कप्तानी वाली ‘ऑल हार्ट फुटबॉल क्लब’ और अभिषेक बच्चन के नेतृत्व वाली ‘ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब के बीच हुआ था। श्रीजेश इसमें कोहली की टीम की तरफ से खेले थे।
गौरतलब है कि हॉकी इंडिया (एचआई) ने बेंगलुरु में होने वाले राष्ट्रीय अभ्यास शिविर के लिए 33 संभावित पुरुष खिलाड़ियों को चयन कर लिया गया है, जिसमें गोलकीपर पीआर श्रीजेश का भी नाम शामिल है। ये राष्ट्रीय अभ्यास शिविर बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में 4 जनवरी से शुरू हो चुका है।