मुंबई| सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का इस्तेमाल कारण वाले यूजर के लिए एक अच्छी खबर आ रही है| खबर यह है कि अब फेसबुक आपको मुफ्त में इंटरनेट भी देगा जिससे आपके दोस्तों का आपसे संपर्क बना रहे| जी हाँ फेसबुक ने देश में मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए कम आय वाले तथा ग्रामीण लोगो को नि:शुल्क इंटरनेट सुविधाएं देने के लिए रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ करार किया है। फेसबुक ये सुविधाए इंटरनेट डॉटओआरजी ऐप के जरिये देगी।ऐप के तहत ग्राहकों को फेसबुक के अलावा नौकरी, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी 30 वेबसाइटों तक नि:शुल्क पहुंच उपलब्ध करायी जाएगी। यह ऐप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोनों पर ही काम करेगा।
यह पहली बार है जब फेसबुक ने दूसरी वेबसाइटों पर भी नि:शुल्क पहुंच उपलब्ध कराई है। इससे पहले वह सिर्फ अपनी सेवाएं ही नि:शुल्क या सस्ती दरों पर देती रही है। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन बाजार वाला भारत एशिया का पहला देश है जहां फेसबुक इस प्रकार की योजना लाई है।
12 comments