पेरिस: फ्रेंच लीग-1 में खेले गए मैच में बोडरेक्स को मात देकर रेनेस क्लब अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार रात खेले गए मैच में रेनेस ने बोडरेक्स को 2-0 से मात दी।
इस मैच का पहला हाफ दोनों टीमों के बीच गोलरहित रहा। इसके बाद, दूसरे हाफ में इस्माइला सार ने 49वें मिनट में गोल कर रेनेस का खाता खोला।
अपने मजबूत डिफेंस के दम पर रेनेस ने बोडरेक्स को गोल करने का मौका नहीं दिया और मैच की समाप्ति से एक मिनट पहले योआन गोरकफ (89वें मिनट) के गोल के साथ ही 2-0 से जीत हासिल की।
बोडरेक्स लीग-1 की अंक तालिका में 10वें स्थान पर है। उसने अब तक खेले गए 30 मैचों में कुल 37 अंक हासिल किए हैं।
Aaj Ki Khabar