मुंबई: गोरेगांव पूर्व में फिल्म सिटी के पास स्थित अमिताभ बच्चन नए बंगले में अवैध निर्माण की जानकारी सामने आई है. दरअसल महानायक अमिताभ बच्चन समेत राजकुमार हीरानी, पंकज बालाजी, संजय व्यास, हरीश खंडेलवाल, हरीश जगतीआनी तथा ओबेराय रीयल्टी को बीएमसी ने अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया है. ये जानकारी आरटीआई के जरिये सामने आई जिसके बाद बीएमसी ने एमआरटीपी कानून के तहत सभी को नोटिस भिजवाया है. गोरेगांव के बंगले की जांच में ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट के सर्च मंजूर प्लान के मुताबिक बंगले के अंदर कई गड़बड़ी पाई गई है जो मंजूर प्लान जैसी नहीं है.
आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली की तरफ से लगाई गई आरटीआई में ये बात सामने आई कि बंगले में कई अवैध काम हुए हैं. जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मनपा आयुक्त अजोय मेहता से इस अवैध निमार्ण के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.
दरअसल आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने आरोप लगाया है कि अमिताभ बच्चन जैसी नामी हस्तियों के घरों में अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी कारवाई में देरी कर रही है जबकि गरीब और आम लोगों के घरों पर बीएमसी तुरंत तोड़कर करवाई करती है.