आगरा: आगरा के महापौर नवीन जैन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें वह बिना हेलमेट पहने स्कूटर चलाते दिख रहे हैं। ट्रैफिक सुरक्षा के नियम की इस अनदेख के लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है। विपक्षी दलों के नेताओं ने ‘खराब उदाहरण पेश’ करने के लिए महापौर की आलोचना की है।
महापौर का इस तरह स्कूटर चलाना उस वक्त सामने आया है जब शहर में पुलिस ट्रैफिक नियमों को लेकर बड़ा अभियान चलाए हुए है और हेलमेट पहने की अनिवार्यता के नियम का उल्लंघन करने वाले सैकड़ों लोगों को पिछले सप्ताह जुर्माना भरना पड़ा है।
सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण कुमार सिंह ने गुरुवार को पुलिस को दिए अपने पत्र में महापौर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सिंह ने कहा, “प्रमाण मौजूद हैं। जैन ने भी बगैर हेलमेट के स्कूटर चलाने की बात से इनकार नहीं किया है। जब दूसरों पर जुर्माना लगाया जा सकता है तो महापौर पर क्यों नहीं? सही मायने में उनको खुद आकर माफी मांगनी चाहिए और जुर्माना भरना चाहिए।”
–आईएएनएस