अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, उ0प्र0 श्री बी0के0 मौर्या द्वारा जीआरपी को बच्चों की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे। दिये गये निर्देशों में कहा गया था कि बहुत बच्चे/बच्चियाॅ घर से नाराज होकर या अन्य कारणों से स्टेशनों पर ट्रेन पकड़ने के लिये आते हैं एवं स्टेशनों पर अराजक तत्वों के हाथ पड़ जाते हैं। अतः टीमे बनाकर ऐसे बच्चों की बरामदगी/ त्मेबनम किया जाय।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा कई सराहनीय कार्य किये गये है।
जीआरपी झांसी
दिनांक 16-05-2017 को रेलवे स्टेशन झाॅसी से मध्य प्रदेश निवासी श्री राज किशोर अहिरवार के 7 माह के बच्चे अभिषेक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया था। थाना जीआरपी झाॅसी द्वारा अपहृत अभिषेक को सकुशल बरामद किया गया तथा घटना में शामिल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बच्चे के लेनदेन में दिये गये 2,75,000 रूपये अभियुक्तों से बरामद हुए । इस सराहनीय कार्य के लि.ये जीआरपी कर्मियों को पांच हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया।
दिनांक 13-06-2017 को रेलवे स्टेशन झाॅसी से एक बच्चा प्रिंस उम्र 03 वर्ष का अपहरण हो गया था। थाना जीआरपी झाॅसी द्वारा मु0अ0सं0 781/17 धारा 363 भादवि पंजीकृत करते हुये दिनांक 19-06-2017 को प्रिंस को सकुशल बरामद किया गया घटना में अभियुक्त जगत सिंह अहिरवार जनपद झाॅसी को गिरफ्तार किया गया ।
जीआरपी इलाहाबाद
दिनांक 14-06-2017 को थाना जीआरपी इलाहाबाद द्वारा छिंवकी रेलवे स्टेशन पर अभियुक्ता श्रीमती करूणा देवी पत्नी पिंटू निवासी फरौदी कला थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दिनांक 04/05-06-2017 को अपहरण किया हुआ बच्चा कुलदीप उम्र 5 वर्ष को बरामद किया गया ।
जीआरपी गोरखपुर
रेलवे स्टेशन गोरखपुर पर घर से भटक कर आयी 4 बच्चियाॅ 1-कु0 लक्ष्मी गुप्ता उम्र 13 वर्ष, रानी गुप्ता उम्र 4 वर्ष पुत्रीगण श्री जीतेन्द्र गुप्ता, खुशी उम्र 9 वर्ष मन्नू उम्र 6 वर्ष पुत्रीगण नन्हे जो ट्रेन में बैठने जा रही थी, को जीआरपी गोरखपुर द्वारा थाने पर लाया गया तथा उनके अभिभावकों को बुलाकर उनको सौप दिया गया। उक्त कार्य के लिये अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे द्वारा गोरखपुर जीआरपी को 10000 रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया ।