आम बजट पेश होने के बाद आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है। बजट पेश होने के बाद डीजल और पेट्रोल के दाम में 2 रुपए की कमी आई है। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि वित्तमंत्री अरुण जेटली अपने बजट भाषण में पेट्रो पदार्थों को जीएसटी के अंतरगत लाने का एलान करेंगे लकिन ऐसा हुआ नहीं।
एक्साइज ड्यूटी घटी
फिलहाल वित्तमंत्री वे एक्साइज ड्यूटी को घटाने का एलान कर दिया है जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कमी देखी गई है। इससे आम आदमी को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने के संकेत
देश के तमाम शहरों में पेट्रोल के दाम 80 रुपए के पार या फिर उसके आस-पास पहुंच चुके हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। जानकारों की राय के मुताबिक क्रूड ऑयल जल्द ही 100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच जाएगा।

राजकोषीय घाटा बढ़ने का डर
एक्साइज ड्यूटी घटाने से सरकार का राजकोषीय घाटा बढ़ जाएगा। अब सरकार द्वारा राजकोषीय घाटे को 3.2 फीसदी पर रखने का लक्ष्य को हासिल करना अब मुश्किल हो जाएगा। जनता को फौरी तौर पर राहत तो जरूर मिलेगी लेकिन इससे देश की अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर कई नई चुनौतियां आ सकती हैं।

किसानों-गरीबों पर केंद्रित बजट
वित्तमंत्री ने 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया। बजट मुख्यत: किसानों और गरीबों पर केंद्रित रहा। वहीं पीएम मोदी ने बजट को विकासोन्मुखी बताया है। प्रधानमंत्री ने बजट को दलित, शोषित, पीड़ित, वंचित और गरीबों का बजट बताया है।

OneIndia
3 comments