मुंबई: सलमान खान की 2015 में रिलीज़ हुई सुपर हिट फिल्म “बजरंगी भाईजान” की मुन्नी यानी बाल-कलाकारा “हर्षाली मल्होत्रा” ने अपनी मासूमियत और क्यूटनेस से सभी का दिल जीता देश-भर में. इस फिल्म के बाद वह और किसी फिल्म में नज़र नहीं आयीं; लेकिन वह जल्द अभिनेता “अर्जुन रामपाल” के साथ उनकी फिल्म “नास्तिक” में आएँगी नज़र जिसकी शूटिंग उन्होंने कुछ समय पहले शुरू की. हाल ही में हर्षाली को एक टीवी सीरियल का ऑफर भी आया था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया!
“मुस्कान” नामक ये टीवी सीरियल एक सिंगल माँ की ज़िन्दगी पर आधारित था जिसमे हर्षाली को निभाना था उस माँ की बेटी का किरदार. लेकिन हर्षाली की माँ ने टीवी सीरियल करने से साफ़ मना कर दिया. बता दें की हर्षाली की माँ चाहती हैं की वह केवल फिल्मों में काम करें और टीवी सीरियलों में बिलकुल नहीं!
मज़ेदार बात ये है की फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले हर्षाली टीवी के मशहूर सीरियल “कबूल है” और “लौट आओ तृषा” में काम कर चुकी हैं. लेकिन लगता है की उनकी माँ नहीं चाहतीं की वह अभ दुबारा टीवी में काम करें.
GYANHIGYAN