हिमाचल प्रदेश पुलिस का कहना है कि उन्होंने बस में सफ़र कर रहे एक यात्री को उनके बजबूदार मोजे के कारण गिरफ़्तार किया है.
पुलिस के अनुसार बदबूदार मोजे के कारण इस व्यक्ति की अपने साथी यात्री के साथ झड़प हो गई थी. पुलिस ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने 27 साल के प्रकाश कुमार के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की है.
प्रकाश हिमाचल प्रदेश से राजधानी दिल्ली की ओर सफ़र कर रहे थे. बस में उनके साथ बैठे यात्रियों ने उनके मोजों से निकल रही बदबू की शिकायत की और उन्हें मोजे उतार कर बैग में रखने के लिए कहा.
लेकिन प्रकाश ने मोजे उतारने से इंकार कर दिया जिस कारण साथ में बैठे यात्रियों के साथ उनका विवाद हो गया.
बस दिल्ली सीमा तक नहीं पहुंची थी, जब यात्रियों ने ड्राइवर को कह कर गाड़ी रुकवाई और प्रकाश के ख़िलाफ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई.
एक भारतीय अख़बार के अनुसार प्रकाश का कहना है कि उनके मोजों से कोई बदबू नहीं आ रही थी और उनके साथ यात्रा कर रहे लोगों ने नाहक ही उनके साथ झगड़ा कर लिया.
पुलिस ने बीबीसी को बताया कि प्रकाश को ज़मानत मिल गई है.
बीबीसी हिंदी