जयपुर: संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावती’ 25 जनवरी को ‘पद्मावत’ के रूप में रिलीज होने जा रही है। लेकिन, अभी इस फिल्म के राजस्थान में रिलीज होना असंभव नजर आ रहा है। राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को साफ किया है कि फिल्म पद्मावत राजस्थान में रिलीज नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आदेश दिया था कि फिल्म को राज्य में तब तक रिलीज न किया जाए, जब तक इसमें आवश्यक बदलाव न कर दिए जाएं।
सोमवार को गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पिछले आदेश के अनुपालन में फिल्म पद्मावत को राज्य में नहीं रिलीज किया जाएगा। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म के नाम सहित कुछ बदलाव के साथ फिल्म की रिलीज को हरी झंडी दे दी है। इसके बावजूद राजस्थान सरकार ने इस फिल्म को रिलीज करने की इजाजत नहीं दी है। आपको बता दें कि विवादास्पद फिल्म पद्मावती 25 जनवरी को पद्मावत के रूप में रिलीज होगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।
खास खबर