बहराइच: पुलिस लाइन बहराइच में प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षी प्राइवेट बस नं0 यूपी-40टी-3366 से चुनार फायरिंग बट से अभ्यास फायरिंग कर लौट रहे थे, थाना पयागपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पण्डित पुरवा के सामने गोण्डा बहराइच हाईवे पर अचानक गाय आ जाने के कारण बचाने में बस अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे 11 रिक्रूट आरक्षी घायल हो गये । 8 रिकू्रट आरक्षियों को प्राथमिक उपचार के बाद वापस कर दिया गया तथा 3 रिक्रूट आरक्षियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस में कुल 42 लोग सवार थे ।