हरिद्वार: बहादराबाद में विशेष आवासीय छात्रावास लालढ़ांग के उद्घाटन अवसर पर उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा है कि विद्या भारती ने न केवल उत्तराखण्ड बल्कि देश भर में लाखों छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने का कार्य भी किया है।
सर्वशिक्षा अभियान शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा वार्षिक कार्य योजना के तहत 50 से अधिक बच्चों के लिए विद्यालय एवं आवासीय छात्रावास के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा है कि वंचित, अनाथ एवं कूड़ा बीनने वाले बच्चों के लिए विद्या भारती द्वारा स्थापित यह छात्रावास वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा है कि शिक्षा प्राप्त करना सभी का अधिकार है, परन्तु विशेष परिस्थितयों के कारण कुछ बच्चे इस अधिकार से वंचित रह जाते हैं। इसलिए सर्वशिक्षा अभियान के तहत किया गया यह प्रयास सराहनीय है।
आवासीय छात्रावास के उद्घाटन समारोह के अवसर पर विद्या भारती के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल जी, विधायक सुरेश राठौर, मेयर मनोज गर्ग, विद्या भारती के प्रदेश संगठन मंत्री भुवन चन्द, सत्य नारायण बंसल, नरेन्द्र पाल, शेर सिंह रावत, डाॅ0 महावीर अग्रवाल, जगपाल सिंह, डाॅ0 राजेन्द्र अग्रवाल, डाॅ0 विनय पाल, रोहिताश आदि प्रमख लोगों सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।