कोलकाता: शहर के दक्षिणी हिस्से में प्रिटोरिया स्ट्रीट स्थित एक बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर आज आग लग गई।इस इमारत में बहुत से कार्यालय हैं ।
अस्पताल में मौजूद एक सूत्र ने बताया कि धुएं के चलते आठ लोग बीमार पड़ गए। उन सभी को सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लगभग बारह बजे लगी इस आग पर काबू पाने के लिए 10 दमकल गाड़ियों को लगाया गया ।
उन्होंने बताया कि दमकल गाड़ियों के अलावा कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन यूनिट के कुछ दलों को भी मौके पर भेजा गया ताकि इमारत के भीतर फंसे लोगों को बचाया जा सके । इमारत में ज्यादातर कर्मचारी थे । आग लगने से इमारत में भर चुके धुएं को निकालने के लिए लोगों ने इमारत में लगे शीशे तोड़ दिए ।
राज्य के अग्नि मंत्री एवं शहर के मेयर सोवन चटर्जी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इमारत को खाली करा लिया गया है और इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। ‘‘हमारे दमकल कर्मियों ने इमारत से हर किसी को बाहर निकालने के लिए प्रभावी तरीके से काम किया।’’ एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच का आदेश दिया गया है।
1 comment