क्रिकेट जगत में इन दिनों एक ही बल्लेबाज़ की धूम है। वो नाम किसी और का नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का है। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कोहली का बल्ला पिछले कुछ सालों से आग उगल रहा है। इस बल्लेबाज़ का शुमार आज के दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में किया जाता है। यही वजह है कि आज के समय के युवा बल्लेबाज़ कोहली को एक रोल मॉडल के तौर पर देखते हैं। आज के युवा बल्लेबाज़ उन्हें आदर्श ज़रूर मानते हैं लेकिन कोई भी युवा बल्लेबाज़ उनसे अपनी तुलना करना शायद नहीं चाहेगा। इसके बावजूद बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज़ सब्बीर रहमान की माने तो उनमें अगला विराट कोहली बनने का माद्दा है।
जी हां, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 66 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ सब्बीर रहमान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वो आने समय में विराट कोहली की तरह बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं। 25 वर्षीय सब्बीर ने कहा “मैं विराट कोहली बन सकता हूं। कुछ भी हो सकता है। मेरी उनसे तुलना नहीं हो सकती लेकिन अगर मैं इसी तरह खेलता रहा तो मैं अगला कोहली बन सकता हूं। हालांकि मेरे लिए ये ज्यादा जरूरी है कि मैं टीम के लिए रन बनाऊं।”
रहमान ने आगे कहा “अगर आपको रन बनाना है तो आपको अपनी प्रतिभा पर भरोसा करना होगा। मेरा मानना है कि अगर आप विकेट पर टिकते हैं तो फिर आप कहीं भी रन बना सकते हैं।” ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे है दूसरे टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने भी सब्बीर के बारे में बड़ी बात कहते हुए कहा कि उन्हें सब्बीर को खेलते देख उन्हें कोहली की याद आ गई। सब्बीर के बारे में बात करते हुए नाथन ने कहा, “वो बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उन्होंने मुझे कोहली की याद दिला दी। उन्होंने आक्रामक क्रिकेट खेली और दबाव को खुद पर हावी नहीं होने दिया।” सब्बीर की तारीफों के कसीदे पढ़ते हुए लायन ने आगे कहा, “उन्होंने बेहतरीन शॉट खेले। हालांकि कुछ मौकों पर वो भाग्यशाली रहे लेकिन उनको खेलता देख मुझे कोहली की याद आ गई।”