बांग्लादेश में एक 17 साल के लड़के की क्रिकेट मैच के दौरान सीने में गेंद लगने से मौत हो गई, पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी. ढाका में रफीकुल इस्लाम नाम के 17 वर्षीय लड़के की एक क्रिकेट मैच में अंपायरिंग के दौरान गेंद लगने से मौत हो गई. रफीरुल को शुक्रवार रात ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में गेंद लगने के बाद गंभीर हालत में लाया गया था.
ये घटना बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बेलूर मठ मैदान में हुई. स्थानीय पुलिस प्रमुख इनामुल हक ने कहा, ‘कुछ लड़के क्रिकेट मैच खेल रहे थे और रफीरुल उसमें अंपायर था. गेंद के सीने में लगने के बाद वह बेहोश होकर मैदान में गिर पड़ा.’ उन्होंने कहा, ‘वह बहुत ही गरीब परिवार से है. उसके पिता रिक्शा चालक हैं और मां घर में नौकरानी का काम करती हैं. उन्होंने शनिवार रात उसे दफनाया.’
ये घटना नवंबर 2014 में गेंद लगने से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज की दुखद मौत के लगभग तीन साल बाद हुई है. 26 वर्षीय ह्यज की ऑस्ट्रेलिया में एक घरेलू मैच के दौरान शीन एबॉट की बाउंसर सिर के नीचे लगने से मौत हो गई थी. इसके एक साल बाद कोलकाता में बंगाल की अंडर-19 टीम के कप्तान अंकित केशरी की फील्डिंग के दौरान साथी खिलाड़ी से टकराने के बाद लगी चोट की वजह से मौत हो गई है.