मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के नजदीक बेहरमपाड़ा में गुरुवार शाम को भीषण आग लग गई। आग के बाद अफरातफरी का माहौल है। आग पर काबू पाने के लिए 16 फायर इंजन और 12 वाटर टैंकर मौके पर पहुंचे हैं। आग बुझाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। कई सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे हैं। आग की वजह से जानमाल के नुकसान का अभी आंकलन नहीं हो सका है। खबर के अनुसार, ब्रान्द्रा के पास के स्लम एरिया में ये आग लगी है। वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ ने बताया है कि बान्द्रा स्टेशन की सभी लाइनें चल रही है। आग की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा है।