मुंबई: बॉलीवुड के माचोमैन संजय दत्त एक बार फिर बड़े परदे पर लौट चुके हैं अपनी फिल्म ‘भूमि’ से इस शुक्रवार उनकी ये फिल्म रिलीज हो गयी एक पिता के रोल में संजय दत्त का ये अवतार क्रिटिक्स को पसंद आया लेकिन क्या फिल्म दर्शकों को पसंद आई है? क्योंकि पहले दिन संजय दत्त की इस फिल्म ने सवा 2 करोड़ रुपए का ही कारोबार किया है संजय दत्त की कमबैक फिल्म होने के नाते इस फिल्म से काफी उम्मीदें की जा रही हैं डायरेक्टर ओमंग कुमार की इस फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया गया लेकिन पहले दिन आंकड़े थोड़े निराश करने वाले रहे हैं हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर की ‘हसीना पारकर’ और राजकुमार राव की ‘न्यूटन’ से टक्कर भी मिल रही हैं।
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म ‘भूमि’ की कमाई के पहले दिन का आंकड़ा सामने लाया है।
बात करें फिल्म ‘भूमि’ की तो हमारे रिव्यू में संजय दत्त की फिल्म को 5 में ढाई स्टार मिले हैं हमारे मुताबिक फिल्म में संजय दत्त एक पिता की भूमिका में बिल्कुल फिट दिखे. एक्टिंग भी काफी उम्दा रही फिल्म के कुछ-कुछ डायलॉग्स आपकी आंखें नम कर सकती है लेकिन फिल्म की कहानी घिसीपिटी होने के कारण वो भी फिल्म को ढोते हुए नजर आए वहीं अदिती को अपनी एक्टिंग और इम्प्रूव करने की जरूरत है एक बार फिर शरद केलकर ने ये साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं शुरू से अंत तक एक दबंग की भूमिका में वो पूरी तरह फिल्म में छाए रहे।