आईपीएस राजावाला में चल रहे एस पी सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट में आज हुए मैचों का विवरण पहला मैच द्रोणा पब्लिक स्कूल गुड़गांव एवं टी एन मेमोरीयल गोरखपुर के बीच खेला गया | टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए टी एन मेमोरीयलने 18 5 ओवर में 7 विकेट खोकर 71रन बनाए | जिसमे दो चौकों की मदद से सौरव पांडेय ने 17 रनों का योगदान दिया जबकि सचिन वर्मा ने 3.5 ओवर में दो विकेट लिए |
जबाब में द्रोणा पब्लिक स्कूल ने मात्र 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाकर जीत हासिल की जिसमे सक्षम त्यागी ने छः चौको की मदद से नाबाद 39 रनो का योगदान दिया जबकि तुस्य नमन ने अपने चार ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए |
मैन ऑफ़ द मैच सक्षम त्यागी
दूसरा मैच के सी पब्लिक स्कूल जम्मू एवं अलखनंदा अकेडमिक स्कूल आगरा के बीच खेला गया | के सी पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए अलखनंदा अकेडमिक स्कूलने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 241 रन बनाए | जिसमे जैनेंदर ने नाबाद चार छक्के एवं 20 चौके के बदौलत सर्वाधिक 131 रनों के शानदार योगदान दिया तथा बाबू यादव ने चार छक्को के मदद से 77 रन बनाए , जबकि नित्यम ने दो विकेट लिए |
जबाब में के सी पब्लिक स्कूल ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 128 रन ही बना पाई जबकि सौमिक वर्मा ने चार विकेट लिए |
मैन ऑफ़ द मैच जैनेंदर को चुना गया |
तीसरा मैच मानव रचना पब्लिक स्कूल दिल्ली एवं के एल एम पब्लिक स्कूल पठानकोट के बीच खेला गया| मानव रचना पब्लिक स्कूल टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षणकरने का फैसला लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए के एल एम पब्लिक स्कूल ने 15.5 ओवर में सभी विकेट गवाकर 102 रन बनाए जिसमे हर्ष यादव ने पांच चौक्के की मदद से 29 रन बनाए जबकि चिराग यादव ने तीन ओवर में मात्र 17 रन देकर पांच विकेट लिए |
जबाब में मानव रचना पब्लिक स्कूल ने 12.5 ओवर में ही चार विकेट खोकर 103 रन बनाकर जीत हासिल की जिसमे दीपक ने आठ चौक्के एवं दो छक्के की बदौलत सर्वाधिक 56 रन बनाए जबकि अंशु एवं चेतन ने एक- एक विकेट लिए |
मैन ऑफ़ द मैच चिराग यादव
चौथा मैच जोधामल पब्लिक स्कूल जम्मू एवं गुडगाँव वर्ल्ड स्कूल गुडगाँव के बीच खेला गया | टॉस जीतकर जोधामल पब्लिक स्कूल ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर 178 रन बनाए | जिसमे आदित्य ने नाबाद 19 चौके की मदद से सर्वाधिक 105 रन बनाए ,जबकि दुष्यंत ने एक विकेट लिए |
जबाब में गुडगाँव वर्ल्ड स्कूल ने 10. 5 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 38 रन पे सिमट गए ,|
मैन ऑफ़ द मैच आदित्य को दिया गया
पांचवा मैच पी एन पब्लिक स्कूल बिहार एवं द्रोण पब्लिक स्कूल गुरगांव के बीच खेला गया | द्रोण पब्लिक स्कूल ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट गवाकर 70 रन ही बना सकी जिसमे नितेश सिंह ने सर्वाधिक 23 रन का योगदान दिया जबकि नितेश कुमार ने 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए | सचिन कुमार ने भी 18 रन देकर 2 विकेट लिये | जबाब में पी एन पब्लिक स्कूल ने 14.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाकर जीत हासिल की | जिसमे सचिन कुमार ने 7 चौको की मदद से 49 रन बनाये जबकि सचिन वर्मा ने दो विकेट लिए |
मैन ऑफ़ द मैच सचिन कुमार को चुना गया |
छठा मैच जोधामाल पब्लिक स्कूल जम्मू एवं सिटी वोकेशनल स्कूल आगरा के बीच खेला गया | सिटी वोकेशनल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 92 रन बनाये जिसमे शौर्य गुप्ता ने 9 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाये जबकि आदित्य अब्रोल एवं शुशांत गुप्ता ने 3-3 विकेट लिये | जबाब में जोधामाल पब्लिक स्कूल ने 15.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 93 रन बनाकर जीत हासिल की जिसमें शावक माकिन ने नाबाद 8 चौके की मदद से 41 रन बनाये जबकि आर्यन सहगल ने दो विकेट लिये |
मैन ऑफ़ द मैच आदित्य अब्रोल को चुना गया |
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री अजय कुमार सिंह एवं प्रधानचार्य श्री संजीव सिन्हा और प्रतियोगिता के संयोजक एम् पी जोशी , अरुण गोसाईं , प्रशांत बहुगुणा , एवं टीमों के कोच मौजूद थे |