जम्मू: पाकिस्तानी रेंजर्स के अनुरोध पर सीमा सुरक्षाबल और पाक रेंजर्स के बीच आरएसपुरा के सुचेतगढ़ सेक्टर के अंतराष्ट्रीय बार्डर पर कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग आयोजित की गई। बीएसएफ के पांच अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया जिनका नेतृत्व बीएसएफ के डीआईजी पी एस धिमान ने किया जबकि पाकिस्तान के चिनाब रेंजर्स का नेतृत्व ब्रिगेडियर अमजद हुसैन ने किया। बैठक में भारत ने पाकिस्तान द्वारा 19 जनवरी से लगातार की जा रही गोलीबारी का विरोध किया।
बीएसएफ की तरफ से जानकारी के अनुसार पाकिस्तान द्वारा पिछले सप्ताह से आईबी और एलओसी पर की जा रही गोलीबारी के बाद दोनों देशों के कमांडरों के बीच यह पहली तरह की बैठक है। पाक गोलीबारी का बीएसएफ ने भी उचित जवाब दिया है। अरनिया सेक्टर में बीएसएफ ने चार जनवरी को एक पाकिस्तानी घुसपैंठिये को भी मार गिराया था। फ्लैग मीटिंग में सीमा सुरक्षा बल ने 3 जनवरी और 17 जनवरी को स्नाइपर शॉट में पाक द्वारा दो भारतीय जवानों को मारने का मुद्दा उठाया और उसके बाद 19 जनवरी से पाकिस्तान द्वारा बार्डर को निशाना बनाकर की जा रही गोलीबारी का भी पुरजोर विरोध किया।
पंजाब केसरी