बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी की फिल्म ‘तेरा इंतज़ार’ इसी शुक्रवार यानी 1 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में सनी के अपोजिट एक्टर अरबाज़ खान नज़र आने वाले हैं. दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर आर रहे हैं. फिल्म का बज़ तो कुछ ख़ास नहीं बना हुआ है लेकिन सनी के दीवाने इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि वो लंबे समय बाद बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आने वाली हैं. फिल्म का एक गाना ‘बार्बी गर्ल’ काफी फेमस हुआ है. गाने में सनी के डांस मूव्स सभी को अपना दीवाना बना चुके हैं लेकिन अब इसी गाने की वजह से सनी की फिल्म मुसीबत में फंस गयी है.
फिल्म ‘तेरा इंतज़ार’ के एक गाने में ‘बार्बी’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है और वो भी मैटल इंक की इ्जाजत के बिना. बता दें, मैटल इंक ट्रेडमार्क बार्बी गुड़िया के निर्माता हैं. इसी के चलते फिल्म के प्रोड्यूसर्स को दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यायमूर्ति राजीव सहाय की एक एकल न्यायाधीश बेंच ने दोनों पक्षों को शांति से मामला सुलझाने की सलाह दी है.
इस मामले में याचिकर्ता का कहना है कि गाने से ‘बार्बी’ शब्द हटाया जाए क्योंकि ये उनका ट्रेडमार्क है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इस कंपनी का ये भी कहना है कि सनी लियोनी पोर्न फिल्मों के लिए जानी जाती हैं और इसीलिए उनका गाने बच्चों के लिहाज़ से ठीक नहीं है साथ ही इससे बार्बी की इमेज पर गलत असर पड़ेगा.