काफी मशक्कत के बाद आखिरकार बार्सिलोना को अब कुटीनियो को खरीदने की संभावना दिख रही है। बार्सिलोना के द्वारा ऑफर की गई 90 मिलियन पौंड की बोली पर लिवरपूल क्लब अब सहमति दिखाती नजर आ रही है। ईएसपीएन के मुताबिक, खबर है कि लिवरपूल क्लब मिडफील्डर कुटीनियो को 90 मिलियन पौंड में बेचने पर राजी हो गई है।
Barcelona expect deal for Philippe Coutinho this week. #TransferTalk https://t.co/WP5UkGTah4 pic.twitter.com/dnSDOks0qC
— ESPN FC (@ESPNFC) August 7, 2017
कुछ दिन पहले लिवरपूल के मैनेजर युर्गेन क्लोप्प ने अपने एक बयान में कहा था कि, ” बार्सिलोना अपनी एनर्जी बचा सकते हैं। लिवरपूल किसी भी हाल में कुटीनियो को बेचने वाले नहीं है।” नेमार के जाने के बाद बार्सिलोना किसी भी हाल में उनकी जगह को भरने के कवायद में जुटी हुई है। ला लगा सीजन शुरू होने में अब कुछ हफ्ते ही शेष बचे हैं। ऐसे में ट्रांसफर विंडो के आखिरी तक बार्सिलोना को नेमार का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही है। ईएसपीएन की मानें तो, बार्सिलोना अब तक कुटीनियो के खरीदने के लिए फाइनल भी एग्रीमेंट बना ली है।
साल 2013 के समर ट्रांसफर विंडो में लिवरपूल ने कुटीनियो को इंटर मिलान से 8 मिलियन पौंड में खरीदा था। बार्सिलोना के 90 मिलियन बिड से मालूम पड़ता है कि इन चार सालों में कुटीनियो एक अच्छे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं।