देहरादून: जनपद देहरादून में संचालित हो रही उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष एवं नकलवीहिन सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन द्वारा आज राजकीय इण्टर कालेज बालावाला का ओचक निरीक्षण किया गया तथा कालेज परिसर में 5 कक्षों में संचालित हो रही हाई स्कूल की परीक्षा का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देश दिये है कि बोर्ड परीक्षा को शान्ति एवं निष्पक्ष ढ़ग से सम्पन्न कराई जाय कोई भी छात्र/छात्रायें अनुचित साधन का प्रयोग न करें, इसके लिए सभी को सूचित करते हुए तथा परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने से पूर्व सभी छात्र/छात्राओं की सही ढ़ग से चैकिंग की जाय ताकि कोई भी बच्चा परीक्षा केन्द्र में अनुचित साधन/नकल सामग्री न ले जा सके। उन्होने सभी अध्यापकों से अपेक्षा की है कि वे छात्रों का मार्ग दर्शन करें, कि मेहनत से किया गया कार्य का फल अवश्य प्राप्त होता है तथा बिना मेहनत व परिश्रम से किया गया कार्य का कोई फल प्राप्त नही होता। उन्होने निष्पक्ष व नकलवीहिन परीक्षा संचालित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रत्यूष सिंह प्रधानाचार्य संजय बिजल्वाण सहित कालेज के अध्यापक/अध्यापिकायें मौजूद थे।