बहराइच: थाना बौण्डी पर श्री चेतराम हरिजन पुत्र जग्गू निवासी ग्राम भौरी थाना बौण्डी जनपद बहराइच द्वारा तहरीर दी गयी कि ठेकेदार निशंक त्रिपाठी व मनोज शुक्ला आदि द्वारा बालू खनन किया जा रहा था, जिसका विरोध गांव के लोग कर रहे थे। दिनांक 21-06-2017 को चेतराम का 10 वर्षीय पुत्र करन एवं उसके पड़ोसी रहमत अली का 8 वर्र्षीय लड़का निसार नदी की तरफ बालू खनन वाली जगह की ओर गये थे जो काफी समय बीत जाने के बाद वापस न आने पर खोजबीन करने पर करन पुत्र चेतराम के खेत में मृत पड़ा मिला, किन्तु निसार का कोई पता नहीं चला। श्री चेतराम पुत्र जग्गू निवासी भौरी द्वारा ठेकेदार के विरूद्ध करन की हत्या किये जाने सम्बन्धी तहरीर दी गयी ।
इस संबंध में थाना बौण्डी पर मु0अ0सं0 484/17 धारा 302/201/506 भादवि व 3(5) एससी/एसटी एक्ट बनाम निशंक त्रिपाठी, मनोज शुक्ला का अभियोग पंजीकृत किया गया । दिनंाक 22-06-2017 को निसार का भी शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है ।