ऋषिकेश: बाल निकेतन जूनियर हाई स्कूल देवेंद्र बिहार गुमानीवाला के वार्षिक समारोह के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने विद्यालय के एक कक्ष निर्माण को विधायक निधि से तीन लाख देने की घोषणा की ।
बाल निकेतन जूनियर हाई स्कूल के वार्षिक समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि विद्यालय का वार्षिकोत्सव न केवल नाच-गाने तक सीमित होता है बल्कि इस दिन विद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों का प्रगटीकरण का दिन होता है ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि विद्यालय के अंदर अनेक प्रतिभावान छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय में होने वाली गतिविधियों को का प्रमाण दिया है । श्री अग्रवाल ने कहा है कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद एवं सूचना तकनीकी से जुड़ी हुई गतिविधियों में भी प्रतिभाग करना चाहिए ।
इस अवसर पर प्रबंधन समिति की ओर से विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल से कक्ष निर्माण के लिए 3 तीन लाख की मांग की गई श्री अग्रवाल ने विधायक निधि से तीन लाख देने की घोषणा भी की । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह, उनियाल, भाजपा नेता संजीव चौहान, शेर सिंह मारवा , भगत राम बंसल आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंजना गंगवाल ने किया