मुंबई: बाहुबली 2- द कंक्लूजन ने रिलीज होते ही बड़े पर्दे के सभी रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया पर छपी खबर के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर ली है. बाहुबली 2 रिलीज के दिन ही 100 करोड़ रुपए कमाने वाली देश की पहली फिल्म बन गई है. फिल्म अभी कई और रिकॉर्ड ब्रेक करेगी क्योंकि ये तो बस शुरुआत है.
फिल्म का हिंदी वर्जन हिंदी बेल्ट सर्किट में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 35 से 40 करोड़ रुपए की कमाई की है. बाहुबली 2 किसी छुट्टी के दिन रिलीज नहीं हुई है और फिल्म को करीब 12-15 प्रतिशत मार्केट में रिलीज होने का मौका भी नहीं मिला है. इस सबके बावजूद बाहुबली की कमाई पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है.
8 comments