मुंबई: बिहार में बाढ़ की वजह से कई लोगों का सब कुछ बर्बाद हो गया है. लोगों के पास रहने के लिए छत और खाने के लिए रोटी तक नहीं है. इन बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए अब बॉलीवुड स्टार आमिर खान सामने आए हैं. आमिर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपए की राशि दान की है साथ ही उन्होंने लोगों से बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील भी की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर ने कुरियर के ज़रिये बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के ऑफिस 25 लाख के चेक भिजवाया है जिसे प्राप्त कर लिया गया है. आमिर ने इसके पहले इसी महीने की शुरुआत में आसाम और गुजरात के बाढ़ पीड़ितों के लिए भी 25-25 लाख का चेक भिजवाया था.
बिहार राज्य में कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बारिश-बाढ़ से हुए हादसों में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 1.67 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है. बाढ़ प्रभावित इलाकों का पीएम मोदी ने हवाई सर्वेक्षण किया और चूनापुर एयरबेस के कांफ्रेंस हॉल में एक बैठक की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री ने 500 करोड़ रुपये के बाढ़ पैकेज की घोषणा की है.