मुंबई: सलमान खान का विवादित टीवी शो बिग बॉस 1 अक्टूबर से शुरू चुका है. शो में इस साल भी सेलिब्रिटीज के साथ-साथ कॉमनर्स ने हिस्सा लिया है. पिछले सीजन में हमने मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी जैसे आम लोगों को देखा था जिन्हें बिग बॉस शो ने स्टार बना दिया. इस साल भी शो में कुछ ऐसे लोग आए हैं जिन्हें 2 दिन पहले तक तो कोई जानता था लेकिन अब इनकी चर्चा हर जगह होनी शुरू हो गयी है और इसी लिस्ट में एक नाम है पटना की ज्योति कुमारी का.
ज्योति कुमारी बिहार से हैं और एक चपरासी की बेटी हैं. ज्योति की उम्र सिर्फ 20 साल है और वो IAS बनना चाहती हैं. ज्योति पढ़ाई में काफी होशियार हैं. उन्होंने 10वीं और 12वीं क्लास में टॉप किया था और वो हिस्ट्री में ग्रेजुएशन कर रहीं हैं. अपने पॉकेटमनी के लिए ज्योति छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं.
बिग बॉस के प्रीमियर पर ज्योति ने कहा कि वो गांव की लड़कियों की छवि बदलने के लिए शो में आई हैं. ज्योति के मुताबिक गांव की लडकियां सीधी नहीं होती और वो शो में शहर की लड़कियों को टक्कर देने वाली हैं