मुंबई: सलमान खान का विवादित टीवी शो ‘बिग बॉस’ बहुत जल्द शुरू होने वाला है. शो की तैयारियां ज़ोरो पर है. शो के लिए ऑडिशन लंबे समय पहले ही शुरू हो गए और कई बॉलीवुड स्टार्स को इस शो के लिए अप्रोच भी किया जा चुका है. फैन्स को शो के लिए और भी ज्यादा उत्साहित करने के लिए मेकर्स ने ‘बिग बॉस सीजन 11’ का पहला प्रोमो रिलीज़ कर दिया है.
प्रोमो में सलमान खान नए अंदाज़ और नए लुक में नज़र आ रहे हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे घर के बगल में रहने वाले पड़ोसी कभी झगड़े हैं तो कभी बहुत प्यार से रहते हैं. इस प्रोमो में शो के नए कॉन्सेप्ट का खुलासा भी किया गया है. ख़बरों के मुताबिक शो में इस बार दो घर होंगे और दोनों एक दूसरे के पड़ोसी होंगी. सलमान भी प्रोमो में कहते नज़र आते हैं ‘पड़ोसी बजाने आ रहे हैं 12’. देखिए शो का प्रोमो.
https://twitter.com/rajcheerfull/status/898525211997458435
8 comments