Online Latest News Hindi News , Bollywood News

बिग बॉस 11 के घर की माँ 14 हफ्ते में रोयीं पहली बार, जानिए किसकी वजह से आए आंसू

मनोरंजन

मुंबई: बिग बॉस 11 के घर में हुए टिकट टू फिनाले टास्‍क के बाद घर में ‘मां’ के रूप में मशहूर शिल्‍पा शिंदे 14 हफ्ते में पहली बार काफी दुखी होकर रो पड़ी हैं. कलर्स की ओर से जारी एक वीडियो में शिल्‍पा कहती हैं कि कॉमनर और सेलेब का गेम ठीक नहीं था. पुनीश ने जो बिहेव किया उससे शिल्‍पा काफी आहत हुईं हैं.

शिल्पा, पुनीश को कहती नजर आ रही हैं कि मैं तुम्‍हें इशारा कर रही थी कि मैं वहीं हूं. मैं कभी भी सेलेब बनने के बाद इतने सालों में नहीं बदली. पुनीश अपनी गलती मानते हुए शिल्‍पा से सॉरी भी बोलते हैं. लेकिन शिल्‍पा कहती हैं कि ऐसा मत सोचो. मैं नाराज नहीं हूं. शिल्‍पा बात करते हुए काफी इमोशनल हो जाती हैं. वो पुनीश से कहती हैं तुम लोग कॉमनर बनकर बहुत मतलबी हो गए. गेम में जो तुमने किया वो आगे जाकर सोचोगे तो बुरा लगेगा. शिल्‍पा, पुनीश को ये सीख भी देती हैं कि आगे जाकर कभी खुद को मत बोलो. जब भी रिएक्‍ट करो एक बार सोचो.

Shilpa Shinde gets emotional after the Commoners vs Celebrities game in the Ticket to Finale task. Find out more tonight at 10:30 PM.

– COLORS (@ColorsTV)

Shilpa Shinde gets emotional after the Commoners vs Celebrities game in the Ticket to Finale task. Find out more tonight at 10:30 PM.

– COLORS (@ColorsTV)

Shilpa Shinde seems hurt by Puneesh Sharma’s mean gameplay. Find out more tonight at 10:30 PM.

– Bigg Boss (@BiggBoss)

Shilpa Shinde seems hurt by Puneesh Sharma’s mean gameplay. Find out more tonight at 10:30 PM.

– Bigg Boss (@BiggBoss)

बता दें बिग बॉस इस हफ्ते नॉमीनेट हुए कंटेस्टेंट्स के आगे का सफर का भविष्य का फैसला करेगा. बिग बॉस ने तय किया है कि चार नॉमीनेट्ड कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर जाकर अपने लिए जनता से वोट अपील करेंगे.

indian LETTER

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More