बिग बॉस का शो लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट हैं. कोई झगड़ा करने में बिजी है तो कोई रोमांस करने में. शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी ढिंचैक पूजा की जिनके गाने खूब वायरल हुए. ढिंचैक पूजा यूं तो अपने गानों में खूब बिंदास नज़र आती हैं लेकिन शो के अन्दर उनकी एक अलग पर्सनालिटी देखने को मिली. पूजा घर में काफी शांत नज़र आई जिस वजह से फैन्स उनसे कनेक्ट नहीं कर पाए. ढिंचैक पूजा सिर्फ 2 हफ़्तों में ही शो से बाहर हो गयी. लेकिन उनके फैन्स के लिए अब नयी खुश खबर आई है. पूजा जल्द ही एक नए शो में नज़र आने वाली हैं.
बिग बॉस शो से बाहर होने के बाद भी ढिंचैक पूजा का गुड लक ख़त्म नहीं हुआ. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक बिग बॉस के बाद पूजा को कलर्स टीवी का एक और बड़ा शो ऑफर हुआ है. इस शो का नाम है ‘एंटरटेनमेंट की रात’ जिसमें रैप कॉन्टेस्ट और रोस्टिंग की जाती है. इस शो से फिलहाल आदित्य नारायण, रवि दुबे, दीपिका कक्कड़ और मौनी रॉय जुड़े हुए हैं. ढिंचैक पूजा इस शो में हमेशा नज़र आएंगी या कुछ एपिसोड में बतौर गेस्ट परफॉर्म करेंगी ये अभी तक तय नहीं हो पाया है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में लिखा है कि ढिंचैक पूजा ने शो के लिए हां कह दिया है. वो जैसे ही दिल्ली से मुंबई आती हैं शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. चलिए ढिंचैक पूजा ‘बिग बॉस’ मं तो कुछ कमाल नहीं दिखा पाई, उम्मीद करते हैं इस नए शो में उनका जलवा देखने को मिले.