नई दिल्ली: बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजकुमार सिंह ने आज गुरुग्राम, हरियाणा में राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई) के चौथे स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता की।
समारोह के दौरान वैज्ञानिकों, अनुसंधान कर्मियों और उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए श्री राजकुमार सिंह ने कहा कि एनआईएसई को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी संस्थान बनने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्थान को सौर ऊर्जा में अनुसंधान और विकास के लिए क्षेत्रीय केंद्र भी स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए।
श्री राजकुमार सिंह ने कहा कि अनुसंधान और विकास गतिविधियों के लिए कोष की कोई कमी नहीं है। उन्होंने एनआईएसई के द्वारा विकसित अभिनव परियोजनाओं के लिए वैज्ञानिकों की सराहना की।
मंत्री महोदय ने उपभोक्ता सेवा प्रकोष्ठ के लिए ऑटोमेशन प्रणाली की शुरुआत की। उन्हें संस्थान द्वारा प्रकाशित सौर ऊर्जा पर चार पुस्तकों का सेट भी भेंट किया गया। उन्होंने एनआईएसई द्वारा सौर ऊर्जा पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता स्कूली बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किए। इन प्रतियोगिताओं को एनआईएसई द्वारा आयोजित और गुरुग्राम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा संचालित किया गया था। इसका आयोजन अक्टूबर, 2017 में हुआ था।