भारत के शीर्ष बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शनिवार को फाइनल में बी भास्कर को 6-1 से हराकर एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया।
इसके साथ ही उन्होंने अपने खिताब का बचाव कर लिया। आडवाणी का एशियाई स्तर पर ये 11वां गोल्ड मेडल है। इसके साथ ही एशियाई बिलियर्ड्स में उनके खिताब की संख्या सात पहुंच गई है।
आडवाणी ने पहला फ्रेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और भास्कर को 24-100 (100), 102 (102)-6, 101(83)-59, 100(94)-0, 101(96)-0, 102-40, 101(99)-51 से हराया। इस जीत के बाद आडवाणी 2017-18 के लिए मौजूदा भारतीय, एशियाई और वर्ल्ड चैंपियन भी बने रहेंगे।
आडवाणी ने साल 2006 और 2010 में एशियन गेम्स में लगातार गोल्ड मेडल जीते थे। गोल्ड मेडल जीतने के बाद पंकज आडवाणी ने कहा, “यह एशियाई खिताब मेरे लिए खास है क्योंकि यह दो अप्रैल को होने वाले पद्म भूषण अवार्ड कार्यक्रम से बिल्कुल पहले मिला है।”
दूसरी तरफ भारत की अमी कामिनी ने एशियाई महिला स्नूकर का खिताब जीता। उन्होंने थाईलैंड की सिरीपापोर्न नुआथखमनज को 3-0 (49-11, 83-46, 72-24) से हराया।
इससे पहले पंकज आडवाणी ने नवंबर 2017 में ईरान के आमिर सरखोश को हराकर आईबीएसएफ वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था। इस तरह वो 18वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे।
गौरतलब है कि पंकज इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही साल में विश्व चैंपियनशिप, एशियन चैंपियनशिप और नेशनल चैंपियनशिप जीती हो। वो ऐसा रिकॉर्ड 4 बार कर चुके हैं।