पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशंस बोर्ड (BESB) के 10वीं के नतीजे जारी हो गए है. 51 फीसदी छात्र पास हुए हैं. कुल 17,23,911 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. पहले रिजल्ट जारी करने का समय 11 बजे तय किया गया था लेकिन आज केसरीनाथ त्रिपाठी के राज्यपाल पद की शपथ लेने के चलते नतीजों का वक्त आगे कर दिया गया. विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. इस साल 10वीं बोर्ड के एग्जाम 1 मार्च से 8 मार्च 2017 तक आयोजित किए गए थे.
ग्रेस मार्क्स
इस बार बिहार बोर्ड के मेट्रिक छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिले हैं. ग्रेस मार्क्स पर बिहार बोर्ड ने फैसला लिया था कि छात्रों को 8 फीसदी अंक तक ग्रेस मिलेगा. वहीं डिविजन में कुछ अंक से छूटने पर छात्रों को 5 अंक या कम का लाभ दिया गया है. इससे विद्यार्थियों के कुल पास प्रतिशत में इजाफा हुआ. 51 फीसदी छात्र पास हैं और 49 फीसदी फेल हुए हैं. बताया जा रहा है कि ग्रेस मार्क्स पर बोर्ड के फैसले के बाद ही रिजल्ट में दो-तीन की देरी की गई. बोर्ड ने नए नियमों के आधार पर रिजल्ट तैयार किया.
यहां चेक करें रिज़ल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाएं.
- यहां ऊपर दिए ‘Results’ के ऑप्शन में जाएं.
- मांगी गई जानकारी दर्ज करें, इस दौरान अपना रोल नंबर अपने पास ज़रूर रखें.
- इसके बाद ‘Go’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आप अपना रिज़ल्ट अब चेक कर सकते हैं.