नई दिल्ली: नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित राजस्थानक्राफ्ट बाजार दिल्लीवासियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उद्यम प्रोत्साहन संस्थान द्वारा आयोजित राजस्थान क्राफ्ट बाजार में प्रदेश के शिल्पगुरु, पद्मश्री और अवॉर्डी हस्तशिल्पियों द्वारा अपने नायाब उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री की जा रही है। क्राफ्ट बाजार में राजस्थान के हस्तशिल्पी अपनी कला का लोहा मनवा रहे हैं।
राजस्थान क्राफ्ट बाजार में शिल्पगुरु इंदर सिंह कुदरत की मीनाकारी ज्वैलरी, नेशनल अवॉर्डियों में ओम प्रकाश गालव की टेराकोटा, विनोद जांगिड़ के चंदन लकड़ी के उत्पाद, पृथ्वीराज कुमावत के स्टोन कार्विंग, चन्द्र गुर्जर की मोजड़ी जूती, शंभू सिंह गहलोत की पंजा दरी, कुंज बिहारी सोनावा के हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग, सुनील शर्मा के मेटी हैंडीक्राफ्ट, नसिरुद्धीन अंसारी व मोहम्मद अंसारी के कोटा डोरिया, गोपाल प्रसाद शर्मा की मिनिएचर पेंटिंग, स्टेट अवॉर्डियों में सत्यनारायण की ब्लू पोट्री, भान सिंह के मिट्टी के बने किचन वेयर और इस्लाम अहमद के लाख की चूड़ियों और लाख उत्पादों को दिल्ली वासियों द्वारा खास पसंद किया जा रहा है। (khaskhabar)